www.swargvibha on line magazine) विगत 12 वर्षों से अभूतपूर्व सम्पादन तथा पत्रिका में उच्चस्तरीय हिंदी रचनाएँ , साहित्यकारों व हिंदी प्रेमियों की पहली पसंद बनी हुई हैं |
डॉ. बी. पी . सिंह ; उपाध्यक्ष
स्वर्गविभा , नवी मुंबई
हिंदी भाषा -सम्मलेन , पटियाला द्वारा आयोजित, 1 – 2 सितम्बर 2018 को काव्योत्सव के अवसर पर एक भव्य समारोह में स्वर्ग विभा की स्थापिका एवं प्रवीण साहित्यकार, डॉ. तारा सिंह को उनकी अतुल्य साहित्यिक उपलब्धियों एवं समारोह के तृतीय सत्र की अध्यक्षता के रूप में बेहद ही साफ़-सुथरे ढंग से कार्यक्रम को संचालन करने तथा सर्वश्रेष्ठ पत्रवाचन व कविता पाठ के लिए इनको ‘अतिविशिष्ट सम्मान 2018’ से, संस्था के स्मृति चिह्न , बुके व शाल ओढाकर विभूषित किया गया | अब तक इनकी 35 पुस्तकें ( जिनमें कविता, कहानी, ग़ज़ल एवं उपन्यास सम्मिलित हैं ) प्रकाशित हो चुकी हैं | डॉ. सिंह , देश-विदेश से लगभग 253 सम्मान / पुरस्कार / अवार्ड भी अपने हिस्से में करने में समर्थ हो चुकी हैं | इनके द्वारा हिंदी वेबसाईट (www. Swargvibha.in ) पर प्रकाशित स्वर्गविभा वेब पत्रिका (