बुझती चिंगारी को हवा दे दिया
हाभती जिंदगी को दवा दे दिया।
उसकी खुशी छोड़ कुछ न चाहा था
फिरभी उसने हमें दगा दे दिया।
हरबार उसने खून के आंसू दिए
और नाम मुझे ही बेबफा दे दिया ।
वो तसल्ली को, कसमें चाहती है
हमने तो उन्हें उम्र जवां दे दिया।
मेरे हबीब को मौत ढूढ रही थी
मैंने उसे अपना पता दे दिया।
वक्त फिरभी सितम करता है हमपर
जबकि मैने अपना हमनवां दे दिया।
Amit kumar